Last Updated: Monday, February 13, 2012, 08:23
लॉस एंजिल्स : पॉप स्टार व्हिटनी ह्यूस्टन के निधन के एक दिन बाद, उनकी पुत्री बॉबी क्रिस्टीना को गहरे तनाव के कारण तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल ले जाया गया। व्हिटनी के एक पारिवारिक मित्र ने नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बताया कि बॉबी को अस्पताल ले जाया गया और तनाव की समस्या का इलाज कराया गया। इससे पहले कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में कहा गया था कि 18 वर्षीय बॉबी को बेवरली हिल्स स्थित सेडार्स सिनाई अस्पताल ले जाया गया है।
व्हिटनी ने गायक बॉबी ब्राउन के साथ विवाह के बाद 15 साल बिताए थे। बॉबी व्हिटनी और ब्राउन की ही बेटी है।
पुलिस ने कल बताया कि बॉबी को उसी बेवर्ली हिल्टन होटल से एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को व्हिटनी मृत पाई गई थीं। टीएमजेड की वेबसाइट की खबर के अनुसार, होटल में व्हिटनी के कमरे में, कई गोलियां पाई गईं। पारिवारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि व्हिटनी एक्सनाक्स लेती थीं, जिसका उपयोग अक्सर व्यग्रता दूर करने के लिए किया जाता है।
व्हिटनी के परिवार ने अपनी खामोशी तोड़ते हुए एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि व्हिटनी के निधन से हम टूट गए हैं। हमारे लिए यह एक अपूरणीय क्षति है और हम व्हिटनी को कभी नहीं भूल पाएंगे। 1980 और 1990 के दशक की सुपर स्टार व्हिटनी शनिवार को बेवर्ली हिल्टन होटल में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं।
जबकि एक रिपोर्ट के अनुसार, पॉप गायिका एवं अदाकारा विह्टने ह्यूस्टन को एक होटल में उनके कमरे के बाथ टब में मृत हालत में पाया गया। एबीसी न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को ह्यूस्टन को होटल में उनके कमरे के बाथ टब में मृत हालत में पाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 13:54