‘शंघाई’ के वर्ल्ड प्रीमियर में नहीं पहुंचे इमरान

‘शंघाई’ के वर्ल्ड प्रीमियर में नहीं पहुंचे इमरान

‘शंघाई’ के वर्ल्ड प्रीमियर में नहीं पहुंचे इमरान सिंगापुर : ‘शंघाई’ के वर्ल्ड प्रीमियर में जहां फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी, अभिनेता अभय देयोल और कलकी कोइचलिन शामिल हुए, वहीं अभिनेता इमरान हाशमी इस समारोह में शरीक नहीं हो सके।

आईफा के पहले दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड कलाकार दिया मिर्जा, जोया अख्तर, समीरा रेड्डी और चित्रांगदा सिंह अपने डिजायनर वस्त्रों में शामिल हुईं लेकिन इस दौरान इमरान की कमी महसूस की गई।

कलकी ने इस मौके पर कहा, हम अपने साथ इमरान को भी यहां चाहते थे लेकिन वह बीमार है और इसी वजह से सिंगापुर नहीं आ सका।

एक प्रशंसक ने पूछा, ‘क्या इमरान हाशमी यहां हैं? मैं उन्हें देखना चाहता हूं। मैंने उनकी जन्नत, जन्नत टू सहित सभी फिल्में देखी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 22:01

comments powered by Disqus