Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 14:59
तिरूवनंतपुरम: शंघाई में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिये एक मलयाली फिल्म आकाशाथिंते निरम को चुना गया है। महोत्सव की गोल्डन गोब्लेट श्रेणी के लिये बीजू द्वारा निर्देशित इस फिल्म को नामांकित किया गया है।
यह पहला मौका है जब किसी मलयाली फिल्म को इस महोत्सव के लिये चुना गया है। चीन में इसका 16 जून से 24 जून तक आयोजन किया जायेगा।
पहले भी फिल्में बना चुके बीजू की आकाशाथिंते निरम चौथी फिल्म है। उनकी पिछली फिल्में भी विभिन्न फिल्म महोत्सवों में शिरकत कर चुकी हैं। उनकी ही फिल्म ‘वीतिलेकुल्ला वाझी’ को पिछले साल ‘सर्वश्रेष्ठ मलयाली फिल्म’ का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 14:59