Last Updated: Monday, July 23, 2012, 17:43
मुंबई : प्रख्यात अभिनेता और भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा पिछले हफ्ते बाईपास सर्जरी कराने के बाद अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं लेकिन वह कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे।
अभिनेता से नेता बने 66 वर्षीय सिन्हा को दो जुलाई को उपनगरीय अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अपने आवास में रंगाई पोताई होने के चलते सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी।
चिकित्सीय सलाह के बाद सिन्हा की 18 जुलाई को बाईपास सर्जरी की गई थी। वह अब गहन चिकित्सा कक्ष से बाहर हैं।
कोकिलाबेन अस्पताल के सीओओ डॉ राम नारायण ने बताया, वह अब स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उन्हें कुछ दिन में घर चले जाना चाहिए। सिन्हा ने कुछ बंगाली और पंजाबी फिल्मों के अलावा कालीचरण, विश्वनाथ, ब्लैकमेल, दोस्ताना, शान और काला पत्थर सहित 200 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम किया है। वह अपने दमदार संवाद को लेकर जाने जाते हैं।
वह फिलहाल बिहार के पटना साहिब सीट से लोक सभा सदस्य हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 23, 2012, 17:43