Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 20:35

लॉस एंजिलिस : इस साल के ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली जेनिफर लॉरेंस ने समारोह में शामिल होने से पहले शराब पी थी। पुरस्कार जीतने के बाद बैकस्टेज पर उन्होंने तस्वीर खिंचवाते हुए आपत्तिजनक हाव-भाव भी बनाए।
ऐस शोबिज की खबर के अनुसार फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली 22 वर्षीय लॉरेंस ने बैकस्टेज पर कैमरे की तरफ मुड़ते हुए अजीब सी शक्ल बनायी और अपने दूसरे हाथ की बीच की उंगली दिखायी। एक हाथ में उन्होंने ऑस्कर ट्रॉफी थामी हुई थी। तस्वीरें खिंचवाने के बाद लॉरेंस ने बताया कि उन्होंने समारोह से पहले जाम छलकाया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं माफी मांगना चाहती हूं। मैंने शराब पी थीं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 20:35