शराब पीकर मैंने खुद को नुकसान पहुंचाया: धर्मेंद्र---Destroyed myself as actor with my drinking habit: Dharmendra

शराब पीकर मैंने खुद को नुकसान पहुंचाया: धर्मेंद्र

शराब पीकर मैंने खुद को नुकसान पहुंचाया: धर्मेंद्रनई दिल्ली : अभिनेता धर्मेंद्र ने स्वीकार किया है कि शराब पीने की उनकी आदत ने उन्हें अभिनेता के तौर पर गहरा नुकसान पहुंचाया, लेकिन अब वह अपनी फिल्मों के साथ वापसी कर रहे हैं। ‘यमला पगला दीवाना 2’ में अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ अभिनय करने वाले 77 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अब वह फिल्म निर्माण की प्रक्रिया समझते हैं और उसे गंभीरता से लेते हैं।

‘यमला पगला दीवाना 2’ के प्रमोशन के लिए यहां आए धर्मेंद्र ने कहा, ‘‘ मैं अब शराब नहीं पीता। मैंने शराब पीने की आदत से खुद को अभिनेता के तौर पर नष्ट कर दिया था। अब मैं मानवता में विश्वास रखता हूं और मैंने फिल्म निर्माण सीख लिया है। हम तीनों ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। ’’ धर्मेंद्र ने अपने खराब होते स्वास्थ्य के कारण 2011 में शराब छोड़ दी थी। ‘यमला पगला दीवाना 2’ इस शुक्रवार को रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 09:59

comments powered by Disqus