शर्टलेस फोटो लीक होने पर खफा हुए सलमान-Salman Khan furious over leaked shirtless photo

शर्टलेस फोटो लीक होने पर खफा हुए सलमान

शर्टलेस फोटो लीक होने पर खफा हुए सलमानज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बॉलीवुड में शर्ट उतारने के लिए मशहूर है। उनके फैंस उनकी फिल्मों में उनके शर्टलेस सींस को देखने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन इस बार मामला दूसरा है क्योंकि फिल्मों में शर्टलेस सीन का अक्सर पोज देने वाले सलमान इंटरनेट पर अपनी एक `शर्टलेस` फोटो के लीक होने से गुस्से में है।

इंटरनेट पर दिख रही इस फोटो में सलमान खान अपने दोस्तों और भाइयों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं और सब ने ही केवल जीन्स पहन रखी है। इस फोटो में अरबाज खान और सोहेल खान भी अपने `दबंग` भाई के अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। तस्वीर में बीयर के बोतलों को देखकर यह ऐसा लग रहा है कि कही पार्टी हो रही है लीक तस्वीर उसी की है।

हालांक सलमान खान के बारे में माना जाता है कि वो अपनी निजी जिंदगी को शेयर करना पसंद नहीं करते हैं। जैसे ही सलमान खान की ये फोटो इंटरनेट पर लीक हुई तो उनका गुस्साना आना स्वाभाविक था।

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 14:24

comments powered by Disqus