शर्लिन चोपड़ा `कामसूत्र 3डी` में 8 अभिनेताओं के साथ देंगी न्यूड सीन-Sherlyn Chopra, and eight others to do nude scenes in `Kamasutra 3D`

शर्लिन चोपड़ा `कामसूत्र 3डी` में 8 अभिनेताओं के साथ देंगी न्यूड सीन

शर्लिन चोपड़ा `कामसूत्र 3डी` में 8 अभिनेताओं के साथ देंगी न्यूड सीन मुंबई: `कामसूत्र 3डी` फिल्म में फिर से वापसी करने वाली हॉट अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को इस फिल्म में आठ लोगों के साथ न्यूड सीन करना पड़ेगा। फिल्म के डायरेक्टर रूपेश पॉल ने कहा कि इस फिल्म में अभिनेत्री शर्लिन को दूसरे लोगों के साथ न्यूड सीन भी करना पड़ेगा।

रूपेश पॉल ने संवाददाताओं से कहा, शर्लिन बहुत ही समर्पित अभिनेत्री है और वह अपने काम के प्रति भी बहुत जिम्मेदार है। मेरा मानना है कि दूसरी अभिनेत्री इस रोल को बखूबी नहीं निभा सकती है। इसके अलावा, यह रोल करना बहुत साहस का काम है क्योंकि अभिनेत्री को वहां न्यूड होना है जहां दूसरे और आठ अभिनेता न्यूड होंगे यानी आठ पुरूष अभिनेता के साथ शर्लिन चोपड़ा को न्यूड होना है।

उन्होंने कहा, शर्लिन इस फिल्म में राज कुमारी की भूमिका निभा रही हैं, मैं इस फिल्म के किसी भी सीन के साथ समझौता करने को तैयार नहीं हूं।

रूपेश पॉल ने कहा, कामसूत्र 3डी फिल्म की शूटिंग 15 मार्च तक शुरू कर दूंगा। हम इसकी शूटिंग की शुरूआत राजस्थान में करेंगे। हम फिल्म का दो या तीन प्रतिशत शॉट जल्द शूट करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

पॉल ने कहा, शर्लिन उस घटना के बाद अत्यधिक परिपक्व और जवाबदेह हो चुकी है। जब में किसी और अभिनेत्री को फिल्म में लेने के बारे में सोचता हूं तो उसके कई नखरे होते हैं। लेकिन मैं शर्लिन में समर्पण को बहुत पसंद करता हूं।

First Published: Thursday, February 28, 2013, 17:55

comments powered by Disqus