Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 21:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस की पूर्व सदस्य शर्लिन चोपड़ा ने वास्तव में पूनम पांडे और रोजलिन खान को पीछे छोड़ दिया है।
रियलिटी शो में रोने के लिए मशहूर बेबी शर्लिन चोपड़ा ने प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए प्लेबॉय टीम के साथ बिताए अपने यादगार पल की भी चर्चा की और लिखा यह पल मुझे हमेशा याद आएंगे।
चोपड़ा ने ट्विट किया, मैं प्लेबॉय के मेरे सभी मित्रों को हर पल याद करुंगी... स्वीटहर्ट बुरा मत मानना, मैं जल्द वापस आउंगी।
शर्लिन वर्तमान में पहली भारतीय हैं जिसने पुरुष मैगजीन के कवर पेज पर स्थान पाई हैं। शर्लिन । शूटिंग के दौरान साथी कलाकरों के साथ काफी घुल मिल गई थी।
चोपड़ा ने कहा, मैं हमेशा उस हवेली के डायनिंग हॉल को याद करुंगी, हवेली के सभी कर्मचारियों की मैं अभारी हूं।
First Published: Sunday, July 15, 2012, 21:35