Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 16:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: अपने सेक्सी अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने एक बार फिर धमाका किया है। शर्लिन ने सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर एक बार फिर अपनी उत्तेजक तस्वीर पोस्ट की है। कुछ दिन पहले ही शर्लिन ने ऐसी ही सेक्सी तस्वीरें पोस्ट थीं जिसमें वह सिर्फ एक कॉफी का मग लेकर बैठी हुई हैं। दो दिन पहले पोस्ट की गई अपनी नई तस्वीर में शर्लिन ने पहले वाली तस्वीर से कहीं आगे निकलते हुए फैंस को चौंका दिया। उन्होंने टि्वटर पर अपनी जो टॉपलेस फोटो अपलोड की है उसमें वक्ष स्थल को हाथ से नमस्कार की मुद्रा बनाकर ढंका हुआ है।
गौरतलब है कि शर्लिन रूपेश पॉल की आने वाली फिल्म `कामसूत्र 3डी` फिल्म में मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर उन्होंने पॉल से बिना पूछे एक साइट पर डाल दिया था। इससे नाराज पॉल ने उन्हें लगभग फिल्म से निकाल ही दिया था। पॉल का कहना था कि इसके लिए उनकी इजाजत नहीं ली गई थी। विवादों में रहना शर्लिन की आदत सी है। प्लेबॉय के लिए भी उन्होंने न्यूड फोटो खिंचवाए हैं, लेकिन बाजार में आने से पहले ही उसके कवर को शर्लिन ने लीक कर दिया था जिसके बाद नए कवर के साथ मैग्जीन को लॉन्च करना पड़ा था।
First Published: Saturday, August 31, 2013, 16:46