शाइनी पर फिर छेड़खानी का आरोप - Zee News हिंदी

शाइनी पर फिर छेड़खानी का आरोप

मुंबई : फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा फिर से विवादों में हैं। इस बार उनकी को-स्टार सयाली भगत ने ही उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया है। सयाली का कहना है कि शाइनी फिल्म ‘घोस्ट’ के सेट पर उनसे बदतमीजी करते थे।

 

पूर्व मिस इंडिया रह चुकी सयाली ने कहा कि‘घोस्ट’शूटिंग के दौरान और बाद में उनकी जिंदगी नरक बन गई थी। शाइनी की बदमाशी को लेकर एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सयाली ने कहा कि  शाइनी ने सेट पर मुझसे र्दुव्‍यवहार किया। उसने मुझ पर किसी को कुछ भी न बताने के लिए भी दबाव डाला। कई बार शाइनी ने आते-जाते मुझसे छेडख़ानी की।

 

सयाली ने माना कि यह अफवाह गलत है कि शाइनी ने मेरे नितंब छुए पर यह सच है कि उसने मुझे कई बार यह अहसास करवाया कि मैं ‘हॉट’ रिस्पॉंस नहीं दे रही। उसने कहा कि मुझे उसके नजदीक आना चाहिए तभी फिल्म के सीन में असलियत का फील आ पाएगा। एक बार तो वह उसे उठाकर मेकअप रूम में ले गया और उसके हाथ पकड़ कर उसकी आंखों में देखने लगा। मैंने उसे इग्नोर करना ही बेहतर समझा। क्रू मैंबर्स ने भी उसकी ऐसी बदतमीजियों को नोटिस किया। एक सीन में उसने शाइनी को सब्जियां काटना सिखाना था तो उसने कहा कि कम से कम 10 बार वह ऐसा करेंगे ताकि वह उसकी बांहों की गर्मी महसूस कर सके।

 

सयाली ने बताया कि वह शूटिंग पूरी होने के बाद भी वह उसे तंग करता रहा। वह उसे गलत समय पर फोन करके तंग करता था। मालूम हो कि शाइनी इससे पहले भी नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोपों में घिर चुके हैं और उसी मामले में जमानत मिलने के बाद इन दिनों शूटिंग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 13:05

comments powered by Disqus