Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 07:58
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान यूं तो बड़े हाजिर-जबाव माने जाते हैं कि लेकिन जब शादी के बारे में उनसे सवाल पूछा जाता है तो अमूमन वह झेप जाते हैं। एक फंक्शन के दौरान जब सलमान से शादी के पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शादी का मुझे पता नहीं लेकिन बच्चे तो मुझे बहुत पसंद है और मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे हो।
Google+ के एक कार्यक्रम के दौरान सलमान अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे और उसी दौरान सलमान ने यह बात कही।
सलमान ने एक बार फिर शादी पर दिए गए इस जवाब से सबको घुमा दिया है। सलमान भी यह समझते ही होंगे कि बगैर शादी के आखिर बच्चा कैसे हो सकता है।
सलमान ने Google+ पर बीईंग ह्यूम के पेज के लॉन्च के दौरान यह बात कही। इन दिनों सलमान अपने एनजीओ बीईंग ह्यूमन को प्रमोट करने में जी-जान से जुटे हैं।
First Published: Thursday, February 21, 2013, 15:38