शादी की खबरों पर हंस रही हैं जोली

शादी की खबरों पर हंस रही हैं जोली

शादी की खबरों पर हंस रही हैं जोलीन्यूयार्क: माना जा रहा है कि ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली सप्ताहांत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन जोली अपनी शादी की खबरों को हंसी में उड़ा रही हैं ।

न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार, विश्व की सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली यह जोड़ी फ्रांस स्थित अपने महल में शादी करने की योजना बना रही है । हालांकि पिट और जोली को एक सप्ताह पहले उत्तरी यूनान के हलकीदिकी के एक रेस्तरां में देखा गया था ।

एक सूत्र ने बताया कि जब रेस्तरां मालिक ने एंजेलिना से उनकी शादी के बारे में पूछा तब उन्होंने हंसकर कहा कि वह फिलहाल शादी नहीं कर रही हैं । उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें यूनान में रहना काफी पसंद है ।’ सूत्र ने यह भी बताया कि जोली, पिट और उनके बच्चों ने द्वीप पर भ्रमण किया और नौका में सवारी की । वहां मौजूद लोग उन्हें देखकर चकित थे । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 10:18

comments powered by Disqus