शादी की तारीख का फैसला तो सैफ करेंगे: करीना

शादी की तारीख का फैसला तो सैफ करेंगे: करीना

शादी की तारीख का फैसला तो सैफ करेंगे: करीनामुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ एवं अभिनेत्री करीना कपूर के बहुप्रतीक्षित विवाह की चर्चा पिछले साल से हो रही है, लेकिन करीना का कहना है कि शादी की तारीख का निर्णय सैफ अली खान ही करेंगे।

हालांकि इससे पहले सैफ की मां शर्मीला टैगोर ने दोनों की शादी के लिए 16 अक्तूबर की तिथि सुनिश्चित की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी शादी 16 अक्तूबर को पटौदी गांव के पटौदी पैलेस में होगी। शर्मीला की पुष्टि के बाद शादी के बारे में कौतूहल बढने लगा था कि सैफ ने विवाह की तिथि से इंकार करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

करीना ने कल रात अपनी फिल्म हीरोइन के पूर्वावलोकन पर संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें शादी की तिथि के लिए सैफ की आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करनी चाहिए। फिलहाल मैं अपनी फिल्म ‘हीरोइन’ पर ध्यान केन्द्रित कर रही हूं। ’

इससे पहले सैफ ने कहा था, ‘ यह साल के अंत में होने वाली शादी होगी हालांकि अभी हमने इसके लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की है। ’ सैफ और करीना को प्यार से सैफीना कहा जाता है। दोनों पिछले पांच साल से रोमांस कर रहे हैं। दोनों ने आधिकारिक रूप से घोषणा की थी कि वह 2012 की शुरुआत में एजेंट विनोद के प्रदर्शित होने के बाद विवाह सूत्र में बंध जाएंगे। लेकिन इस तिथि को 16 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया और अब इसे फिर से साल के अंत तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि 41 वर्षीय सैफ अली खान को अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं। उनके पुत्र का नाम इब्राहिम है, जबकि पुत्री का नाम सारा है। उन्होंने अक्तूबर 1991 में शादी की थी। इसी प्रकार करीना कपूर ने भी पटौदी के नवाब को चुनने से पहले शाहिद कपूर के साथ तीन साल पुराने रिश्तों को समाप्त किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 19:01

comments powered by Disqus