शादी की बात बकवास , ZEE NEWS पर बोली जीनत अमान

शादी की बात बकवास , ZEE NEWS पर बोली जीनत अमान

शादी की बात बकवास , ZEE NEWS पर बोली जीनत अमानज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: एक जमाने की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा जीनत अमान ने ज़ी न्यूज के साथ बातचीत में कहा है कि उनके बारे में शादी को लेकर जो खबरें फैली वह पूरी तरह से बकवास है। जीनत ने कहा कि मीडिया में मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और मैं फिलहाल शादी नहीं करने जा रही हूं।

तमाम अटकलों के बीच अब यह साफ हो गया है कि जीनत अमान के बारे में यह खबरे आई थी कि वह सरफराज अहमद (36 साल) नाम के एक शख्स के साथ 61 साल की उम्र में शादी करने जा रही है लेकिन जीनत ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात है ही नहीं और मीडिया ने तिल का ताड़ बना दिया।

जीनत अमान ने कहा कि मैं एक नेता को जानती हूं जो महाराष्ट्र की सियासी पार्टी शिवसेना से जुड़े हैं। मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं। 61 वर्षीय जीनत ने कहा कि मैं उनसे मिली हूं । शिव सेना के कार्यक्रम के दौरान उनसे मेरी कई बार मुलाकात हुई है। उन्होंने बताया कि मैंने उन्हें बाला साहेब ठाकरे के जरिए जाना। लेकिन जीनत ने शादी की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।

जीनत ने यह भी कहा कि मैं दो बच्चों की मां हूं जो मेरी जिंदगी में सबसे अहम हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी को अपनी तरह से जीना चाहती हूं लेकिन सॉरी आप लोगों (मीडिया) ने एक आदमी के साथ नाम जोड़कर मेरे बारे में खबरें पेश की। जाहिर सी बात है कि मीडिया में जीनत को लेकर पिछले दिनों जो कुछ भी कयासबाजी की गई वह उन्हें नागवार गुजरी है।

First Published: Friday, February 8, 2013, 09:52

comments powered by Disqus