शादी की सोचकर ही नर्वस हो जाती हूं: सोहा अली

शादी की सोचकर ही नर्वस हो जाती हूं: सोहा अली

शादी की सोचकर ही नर्वस हो जाती हूं: सोहा अली
नई दिल्ली : सोहा अली खान के भाई सैफ अली खान की शादी को लेकर हर रोज नई बात सामने आती है, लेकिन खुद अपनी शादी के बारे में सोहा का कहना है कि उसे तो शादी के नाम से ही डर लगता है। 33 वर्षीय सोहा कहती हैं कि शादी के बारे में सोचने से ही वह खुद को कमजोर महसूस करने लगती है। सोहा का इस समय कुणाल खेमू के साथ अफेयर चल रहा है।

सोहा ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार इंसान नहीं हूं। मैं एक बच्ची हूं। मैं खुद को परिपक्व महसूस नहीं करती हूं और शादी परिपक्व लोगों के लिए है। शादी के विचार से ही मैं कमजोर पड़ जाती हूं। मैं समझती हूं कि 30 की उम्र ने अब 20 की उम्र की जगह ले ली है। मैं बहुत जल्द शादी करने वाली नहीं हूं। करीना कपूर के साथ सैफ अली की शादी पहले इस वर्ष अक्टूेबर में होनी तय थी लेकिन सैफ का कहना है कि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 20:02

comments powered by Disqus