शादी के तुरंत बाद सलमान के लिए समय निकालेंगी करीना !

शादी के तुरंत बाद सलमान के लिए समय निकालेंगी करीना !

शादी के तुरंत बाद सलमान के लिए समय निकालेंगी करीना !ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी की तैयारी दोनों कलाकारों के घरों पर जोर-शोर से चल रही है और शादी में करीना और सैफ क्या पहनेंगे इसे लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच, चर्चा यह भी है कि करीना ने अपनी शादी के कुछ दिनों बाद ही सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-2’ के लिए आइटम नंबर की शूटिंग के लिए हां कर दिया है।

बताया जाता है कि शादी के बाद करीना और सैफ अली खान का बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है। साथ ही दोनों को अपने व्यक्तिगत और पेशेगत जीवन में तालमेल भी बिठाना है। चूंकि सलमान खान अपनी फिल्म ‘दबंग’ को दिसम्बर में प्रदर्शित करना चाहता हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि करीना अपने आइटम नंबर की शूटिंग जल्द करें।

ऐसे में करीना के लिए थोड़ी मुश्किल जरूर है लेकिन वह यह भी नहीं चाहेंगी कि उनकी वजह से सलमान खान की फिल्म के प्रदर्शित होने में देरी हो।

First Published: Sunday, October 7, 2012, 15:34

comments powered by Disqus