शादी के बाद भी अभिनय करेंगी जेनेलिया - Zee News हिंदी

शादी के बाद भी अभिनय करेंगी जेनेलिया



नई दिल्ली : अभिनेत्री जेनिलिया डिसूजा से विवाह रचाने को तैयार रितेश देशमुख का कहना है कि शादी के बाद भी जेनिलिया अभिनय करती रहेंगीं।

 

करीब नौ साल पहले फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर दोनों की हुई मुलाकात प्यार में बदल गई और अब यह जोड़ी बॉलीवुड हस्तियों के सामने एक अवॉर्ड समरोह में मंच पर ब्याह रचाने वाली है।

 

रितेश ने कहा, मुझे नहीं लगता कि जेनिलिया को किसी वजह से अपने काम को रोकना होगा। वह खुद ही अनुभवी और समझदार हैं। मुझे लगता है कि वह अपना फैसला खुद ले सकती हैं। रितेश ने कहा कि आमतौर पर वह अपने निजी रिश्तों को बारे में बात नहीं करते। अब शादी को सिर्फ एक ही हफ्ता रह गया है, इसलिये वह इस बारे में बात कर रहे हैं।

 

हालांकि रितेश ने शादी के बारे में अधिक जानकारी नहीं साझा की। रितेश इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ के प्रचार मे व्यस्त हैं। उनका कहना है कि उनकी फिल्म की रिलीज और शादी का एक ही महीने में होना महज एक इत्तेफाक है।

 

एक रोमांटिक फिल्म से अपना करियर शुरु करने वाले रितेश ने बाद में हास्य फिल्मों की ओर रुख कर लिया। अब नौ साल बाद जेनिलिया के साथ उनकी जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी। ‘तेरे नाल लव हो गया’ के प्रचार के अलावा इन दिनों रितेश ‘हाउसफुल’ और ‘क्या कूल हैं हम’ के सीक्वल की भी शूटिंग कर रहे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 16:31

comments powered by Disqus