Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 08:01
लंदन : हॉलीवुड अदाकारा जेनिफर एनिस्टन अपने ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन थेरॉक्स के साथ इस साल के अंत तक शादी करने की योजना बना रही हैं।
फीमेलफर्स्ट की खबर के मुताबिक, 43 साल की जेनिफर दो साल पहले ‘वांडरलस्ट’ के सेट पर थेरॉक्स से मिलीं और तब से दोनों डेट कर रहे हैं।
अदाकारा ने अपने करीबी साथियों को भी बताया है कि थेरॉक्स ही ‘वह व्यक्ति हैं।’ इस बीच, स्टार ने बताया कि बच्चों के लालन पालन के अ5यास के लिए जोड़े ने एक कुत्ता सोफी भी पाला है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 14:05