Last Updated: Monday, October 22, 2012, 11:36

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा एक बेबाक अदाकारा मानी जाती है जिनकी हर मुद्दे पर बेबाक राय होती है। नेस वाडिया के साथ जब उनके रिश्ते थे तब इस बात के कयास लगने लगे थे कि वह जल्दी ही उनसे शादी कर लेंगीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रिश्ता आगे परवान नहीं चढ़ पाया।
37 वर्षीय अदाकारा प्रीति जिंटा से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास शादी के बारे में सोचने के लिए वक्त नहीं है क्योंकि फिल्मों के कामकाज से मुझे इतना वक्त नहीं मिलता कि मैं शादी के बारे में सोच सकूं।
प्रीति ने कहा कि शादी कब करूंगी...आप देखते रहिए और इंतजार कीजिए। अभी तो मेरे पास समय सिर्फ फिल्मों के लिए ही है। प्रीति की फिल्म इश्क इन पेरिस जल्दी ही रिलीज होनेवाली है जिससे प्रीति को काफी उम्मीदें है।
उन्होंने अपनी फिल्मों के लंबे गैप होने के बारे में कहा कि मुझे यह सुनकर अजीब लगता है। मैंने रानी मुखर्जी के कमबैक के बारे में भी पढ़ा जो लिखा गया है। आप मुझे बताइए कि आमिर खान की एक फिल्म से दूसरी फिल्म के रिलीज में भी कई साल का गैप आता है तो कोई उनसे यह सवाल क्यूं नहीं करता।
First Published: Monday, October 22, 2012, 10:46