Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 05:15
लंदन : अभिनेत्री एंजेलिना जोली इन गर्मियों में अपने साथी ब्रैड पिट के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। छरहरी जोली आकर्षक दिखने के लिए विवाह से पहले अपना वजन कम से कम 10 पाउंड बढ़ाना चाहती हैं।
जोली व पिट बीते सात सालों से एक-दूजे का साथ निभा रहे हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक जोली अपनी विवाह की पोशाक में आकर्षक दिखने के लिए अपना वजन बढ़ा रही हैं।
इन दिनों जोली व पिट दोनों ही अपने खान-पान को लेकर ब्रिटिश शैफ जेमी ओलिवर की सलाह ले रहे हैं। दोनों स्वास्थ्यवर्धक भोजन लेना चाहते हैं।
एक सूत्र ने बताया, जोली ने विवाह के समय और आकर्षक दिखने का फैसला लिया है। वह अपना वजन 10 पाउंड बढ़ाना चाहती हैं। पिट व जोली जेमी से स्वास्थ्वर्धक खान-पान को लेकर सुझाव ले रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 11:11