शादी को लेकर हर कोई मेरे पीछे क्‍यों पड़ा है: सलमान

शादी को लेकर हर कोई मेरे पीछे क्‍यों पड़ा है: सलमान

शादी को लेकर हर कोई मेरे पीछे क्‍यों पड़ा है: सलमान ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड जगत ही नहीं बल्कि देश भर में प्रशंसकों के बीच इस बात को लेकर काफी साल से उत्‍सुकता है कि प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान कब शादी करेंगे। लेकिन इसके उलट `दबंग` खान अपनी शादी को लेकर किसी जल्‍दबाजी में नहीं दिखते और इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि हर कोई क्‍यों उनकी शादी को लेकर उत्‍सुक और जिज्ञासु है।

अपने साथी अभिनेता आमिर खान की इस टिप्‍पणी की सलमान के लिए शादीशुदा जिंदगी में प्रवेश करने के लिए यह सही समय है, पर 46 वर्षीय दबंग अभिनेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आमिर तो इस बात को लेकर तो कुछ ही दिनों से मेरे पीछे पड़े हैं। मगर मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि हर कोई क्‍यों उनके शादी कर लेने को लेकर पीछे पड़ा है? सलमान अपनी आगामी एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म एक था टाइगर के एक प्रोमोशनल कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रहे थे।

कबीर खान निर्देशित यशराज फिल्‍मस के प्रोजेक्‍ट में सलमान अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ इस फिल्‍म में नजर आएंगे। इस फिल्‍म के ट्रेलर में कैटरीना एक जगह बोलती हुई नजर आती हैं कि अब वह (सलमान) उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि उन्‍हें शादी कर लेनी चाहिए।

सलमान की शादी के बारे में पूछे जाने पर कैटरीना ने कहा कि मेरा मानना है कि इस अभिनेता के अलावा किसी को भी यह निर्णय नहीं करना चाहिए कि किस उम्र में उन्‍हें शादी करना चाहिए। वहीं, कबीर ने इस बात को स्‍पष्‍ट किया कि इस डॉयलाग को फिल्‍म में जान-बूझकर नहीं डाला गया है, लेकिन मैं इसे फिल्‍म में शामिल करने से खुद को नहीं रोक पाया।

First Published: Friday, July 13, 2012, 15:36

comments powered by Disqus