शादी पर मुझे पछतावा नहीं: किम

शादी पर मुझे पछतावा नहीं: किम

शादी पर मुझे पछतावा नहीं: किमलंदन: रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां को अपनी शादी को लेकर कोई पछतावा नहीं है । उनका यह भी मानना है कि उन्होंने अपनी थोड़े दिनों तक चली शादीशुदा जिंदगी से काफी कुछ सीखा है ।

फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय इस सोशलाइट ने बास्केटबॉल स्टार क्रिस हम्फ्रीज से पिछले साल अक्तूबर में शादी की थी जो महज 72 दिनों तक चली थी ।

वह कहती हैं, ‘मुझे खुशी है कि मैंने इस संबंध का अनुभव और सबक दोनों लिया। अब मुझे एहसास हो गया है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं । यदि मैंने किसी को भी दुख पहुंचाया है तो इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं । लेकिन इस अनुभव के बाद भी इस संसार के लिए मैं नहीं बदल सकती । मैं उसे प्यार करती थी, निश्चित रूप से यह उसे और मुझे भी दुखी करता होगा । मैं इसे गलती नहीं मानती बल्कि एक सीख मानती हूं ।’

फिलहाल कर्दाशियां कान्या वेस्ट के साथ डेटिंग कर रही हैं । ओप्रा विन्फ्रे के शो पर कार्दाशियन ने यह स्वीकारा था कि हम्फ्रीज उनके लिए उचित नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने उनके साथ जीवन को हंसते हुए आगे बढ़ाने का फैसला किया। लेकिन नहीं हो पाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 09:54

comments powered by Disqus