शादी विशेष तरह का अनुभव : जेसिका बील

शादी विशेष तरह का अनुभव : जेसिका बील

शादी विशेष तरह का अनुभव : जेसिका बीललंदन : नवविवाहित हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका बील का कहना है कि शादी का मतलब आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का होना है जिसके साथ अपनी सभी भावनाएं साझा कर सकते हैं।

‘टोटल रिकॉल’ स्टार बील, छह हफ्ते पहले रोमांटिक इटालियन स्टाइल से एक निजी कार्यक्रम में अभिनेता-गायक जस्टिन टिम्बरलेक के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। बील ने अब पहली बार शादी के महत्व पर चर्चा की है। सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार बील ने कहा, ‘शादी का मतलब है आपके साथ किसी ऐसे इंसान का होना है, जो आपके साथ सभी भावनाएं साझा करे, जीवन के उतार-चढ़ाव में आपके साथ हो और मौज-मस्ती में भी जो आपका साथी हो।’ गत अक्तूबर में इटली के फसाना में एक निजी कार्यक्रम में बील और टिम्बरलेक ने शादी की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 11:08

comments powered by Disqus