शादी से अब और दूरी जस्टिन बीबर को मंजूर नहीं

शादी से अब और दूरी जस्टिन बीबर को मंजूर नहीं

लंदन : किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर अब शादी से और दूर नहीं रहना चाहते लेकिन गायक ने इस बात पर भी जोर दिया कि इन सब बातों के लिए वे कोई दबाव नहीं बनाना चाहते क्योंकि ये सब बातें भाग्य के नियंत्रण में हैं। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय गायक ने माना कि भविष्य में उनकी मुख्य प्राथमिकता कैरियर बनाना है। बीबर को सेलेना गोमेज के साथ उनके बनते बिगड़ते रिश्तों के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘मैं एक सुंदर सी पत्नी और आसपास छोटे-छोटे बच्चों की मौजूदगी के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।’ ‘ब्यूटी एंड ए बीट’ से चर्चित गायक पर हाल ही में कई मामलों में अजीबोगरीब व्यवहार करने का आरोप लग चुका है जिनमें कथित रूप से अपने प्रशंसकों के उपर बालकनी से थूकने और एक क्लब में मारपीट की घटना शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 09:22

comments powered by Disqus