शादीशुदा होने के बावजूद दर्शकों का प्यार बरकरार: करीना कपूर--Falling in love or getting married is not a crime for an actress: Kareena Kapoor

शादीशुदा होने के बावजूद दर्शकों का प्यार बरकरार: करीना कपूर

शादीशुदा होने के बावजूद दर्शकों का प्यार बरकरार: करीना कपूरमुम्बई: करीना कपूर का कहना है कि एक अभिनेत्री के लिए शादीशुदा होना कोई अपराध नहीं है और फिल्म और शादी दो अलग चीजें हैं। फिक्की फ्रेम्स के पहले दिन करीना ने कहा `अगर एक लड़की किसी से प्रेम करती है या शादी कर लेती है तो इसका मतलब यह नहीं कि लोग उसे प्यार करना बंद कर देंगे या पिर उसका किरदार पर्दे पर पसंद नहीं करेंगे।` करीना ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ किया।

करीना ने इस मामले में कई अभिनेत्रियों के उदाहरण दिए जिन्होंने शादी के बाद भी काम किया। `वहीदा जी और शर्मिला जी ने शादी के बाद `दाग`, `अमर प्रेम` और `गाइड` जैसी फिल्मों में काम किया। आप प्रेम और फिल्म की तुलना नहीं कर सकते।` करीना ने पिछले साल 16 अक्टूबर को सैफ अली खान से शादी की थी।

इस बीच करीना ने कहा कि उनका निर्देशक या निमार्ता बनने का कोई इरादा नहीं है और वह मरते दम तक फिल्में करती रहेंगी। करीना इन दिनों प्रकाश झा की सत्याग्रह और करन जौहर की `गोरी तेरे प्यार में` की शूटिंग कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 23:00

comments powered by Disqus