Last Updated: Monday, December 3, 2012, 14:00

लंदन : गायिका-अभिनेत्री मिली सायरस का कहना है कि सो अनकवर में काम करना उन्हें सबसे अच्छा लगा क्योंकि उन्हें सह-कलाकार जोस बोमैन का चुंबन लेने का मौका मिला ।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, लिआम हेम्सवर्थ की मंगेतर मिली को अपनी नयी फिल्म में जोश का चुम्बन लेने का मौका मिला और उन्हें फिल्म के ऐसे सभी सीन बहुत पसंद आए ।
मिली का कहना है, ‘वह बहुत क्यूट हैं. हमारी पहली सीन में ही मुझे उसका चुम्बन लेना था । यह बहुत अच्छा था । जोश का चुम्बन लेने के लिए धन मिलना ? सबसे अच्छा काम है । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 14:00