शायरी करने पर घबराया हुआ था: शाहिद - Zee News हिंदी

शायरी करने पर घबराया हुआ था: शाहिद

मुम्बई : निर्देशक कुणाल कोहली की नई फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में अभिनेता शाहिद कपूर शायरी करते दिखेंगे। कुणाल इससे पहले 'फना' में आमिर खान से शायरी करा चुके हैं। वैसे जब शाहिद से ऐसा करने को कहा गया तो वह घबरा गए थे।

 

शाहिद ने यहां 'तेरी मेरी कहानी' की पहली झलक जारी करने के अवसर पर गुरुवार को पत्रकारों से कहा, 'फना' में मुझे शायरी वास्तव में बहुत अच्छी लगी थी। मैं इसे लेकर घबराया हुआ था क्योंकि आमिर खान जैसे अभिनेता पहले ही ऐसा कर चुके हैं।

 

उन्होंने कहा, मैंने कुणाल से कहा भी कि मैं चाहता हूं कि मैं खुद को मूर्ख साबित न करूं क्योंकि आपकी पहले की फिल्म में यह बहुत यह अच्छी तरह की जा चुकी है। लेकिन उन्होंने कहा कि हम इसे अच्छी तरह से करने का रास्ता खोज लेंगे।

 

'तेरी मेरी कहानी' में शाहिद संग प्रियंका चोपड़ा भी अभिनय कर रही हैं। फिल्म में तीन कालों 1910,1960 व 2011 की पृष्ठभूमि है। इस फिल्म को 'थ्राइस अपोन ए लव स्टोरी' संदेश के साथ प्रचारित किया जा रहा है।

 

शाहिद ने फिल्म के तीन किरदारों में से एक जावेद कादरी की भूमिका निभाई है। यह स्वतंत्रता पूर्व के लाहौर की पृष्ठभूमि का किरदार है। उन्होंने कहा, जावेद के किरदार की खातिर मैंने शायरी के लिए हां कहा। मुझे लगा कि जावेद बहुत शांत हैं। तीनों किरदारों में से जावेद सबसे बुरा बर्ताव करता है। मैंने हमेशा कुणाल से कहा है कि जावेद का किरदार 1910 के समय का सबसे बुरा व्यक्ति है जबकि उस समय ज्यादातर लोगों का बर्ताव अच्छा होता था।

 

शाहिद ने कहा कि वह अपने अब तक के करियर में पहली बार एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 6, 2012, 15:31

comments powered by Disqus