शाहरुख के खिलाफ FIR नहीं : शिरीष कुंदर - Zee News हिंदी

शाहरुख के खिलाफ FIR नहीं : शिरीष कुंदर

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई : फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने इस बात को साफ कर दिया है कि वह थप्पड़ विवाद में शाहरुख खान के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाएंगे। शिरीष ने ट्वीट करके कहा कि उनका एफआईआर दर्ज करवाने का कोई इरादा नहीं है।

 

मालूम हो कि सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने पति शिरीष कुंदर को पीटने का आरोप लगाया था। फराह के मुताबिक, रविवार को संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख खान और उनके तीन अंगरक्षकों ने शिरीष के साथ मारपीट की थी।

 

पार्टी में शाहरुख ने शिरीष से पूछा कि तुमने मेरे खिलाफ ट्वीट क्यों किया? इस सवाल पर शिरीष खामोश रहे लेकिन शाहरुख भड़क गए और उनकी पिटाई कर दी।  संजय दत्त ने 'अग्निपथ' की सफलता की खुशी में पार्टी दी थी।

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 10:48

comments powered by Disqus