शाहरुख के साथ एक बार फिर रोमांस करेंगी कैटरीना! Katrina Kai

शाहरुख के साथ एक बार फिर रोमांस करेंगी कैटरीना!

शाहरुख के साथ एक बार फिर रोमांस करेंगी कैटरीना!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : अपनी पिछली फिल्म ‘जब तक है जां’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक बार फिर रुपहले पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे।

रिपोर्टों के मुताबिक कैटरीना ने फराह खान की फिल्म ‘हैपी न्यू ईअर’ साइन किया है। इस फिल्म में कैटरीना मुख्य भूमिका में होंगी और उनके हीरो शाहरुख खान होंगे। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी।

इसके पहले इस बात की चर्चा थी कि फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण को लिया जाएगा लेकिन अपनी व्यस्तता के चलेत दीपिका ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। कैटरीना अपनी फिल्म ‘बैंग बैंग’ के बाद इस फिल्म के लिए पूरी तरह से जुट जाएंगी।‘बैंग बैंग’ में उनके हीरो रितिक रोशन हैं। रितिक की ब्रेन सर्जरी के चलते इस फिल्म में विलंब हुआ है।

फराह खान ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रही हैं। इसके बाद वह ‘हैपी न्यू ईअर’ की शूटिंग शुरू करेंगी।इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और बोमन ईरानी भी होंगे।

First Published: Saturday, July 27, 2013, 16:19

comments powered by Disqus