शाहरुख को येल यूनिवर्सिटी की फेलोशिप - Zee News हिंदी

शाहरुख को येल यूनिवर्सिटी की फेलोशिप


वाशिंगटन : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जल्द ही येल विश्वविद्यालय से फेलोशिप हासिल करने वालों की सूची में शामिल होने वाले हैं। उन्हें 12 अप्रैल को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। शाहरुख को कला के माध्यम से मानवीय आदर्शो को प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

उन्हें मिली शुबा फेलोशिप में लिखा होगा कि शाहरुख अपनी फिल्मों व अपने परोपकारी कार्यो के चलते मानवीय आदर्शो व आकांक्षाओं को प्रोत्साहित करने में कला की शक्ति प्रदर्शित करने वाले सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। शुबा फेलोशिप पाने वाली अन्य हस्तियों में कई राष्ट्र प्रमुख, नोबेल पुरस्कार विजेता और हर क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल हैं। यह फेलोशिप उन लोगों को दी जाती है जो येल विश्वविद्यालय के छात्रों को सार्वजनिक हित के कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं।

 

पूर्व में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, रोनाल्ड रीगन व जिम कार्टर, लेखक ऑक्टेवियो पाज, कार्लोस फ्यूंट्स व टोनी मॉरिसन, फिल्मकार सोफिया कोप्पोला, वास्तुकार फ्रैंक गेरी, नृत्य निर्देशक मिखाइल बैरीश्निकोव व पत्रकार वाल्टर क्रॉन्काइट को यह फेलोशिप मिल चुकी है। शाहरुख सम्मान समारोह से पहले 12 अप्रैल को एक कार्यक्रम में येल की आम जनता से मुखातिब होंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 13:25

comments powered by Disqus