शाहरुख को रोकने पर बॉलीवुड ने की निंदा - Zee News हिंदी

शाहरुख को रोकने पर बॉलीवुड ने की निंदा

 

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को आज दो घंटे से अधिक समय तक न्यूयॉर्क के हवाईअड्डे पर रोके जाने के मामले में हिंदी फिल्म जगत के कई कलाकारों और निर्देशकों ने अमेरिकी अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को अमेरिकी हस्तियों की इस तरह की जांच के समय ऐसा ही रवैया अपनाना चाहिए।

 

फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि यह घृणित और अस्वीकार्य है। यह अक्षमता और संवेदनहीनता की हद है कि भारत जैसे देश के एक सुपरस्टार के साथ इस तरह की चीजें होती हैं। मुझे लगता है कि हमें भी उनके वीआईपी के साथ ऐसा ही करना चाहिए। अभिनेत्री शबाना आजमी ने ट्वीट किया, ‘भारत को अमेरिका को आईपैड उपहार में दे देने चाहिए ताकि उनके आव्रजन अधिकारी गूगल पर जाकर देख सकें कि वे किसे रोक रहे हैं। शाहरुख के साथ, वो भी दूसरी बार? गलत है।

 

फिल्म निर्देशक साजिद खान ने कहा कि मुझे लगता है कि यह जानबूझकर किया गया। मुझे यह संभव नहीं लगता कि अमेरिका के लोग नहीं जानते होंगे कि शाहरुख खान कौन हैं और वह वहां क्यों गये हैं, किस मकसद से गये हैं। यहां तक कि किसी हस्ती के आने पर सुरक्षा गार्ड भी जानते हैं इसलिए उन्हें इस तरह की करतूत नहीं करनी चाहिए कि वे उसे जानते ही नहीं हैं।

 

प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें इसलिए रोका गया क्योंकि उनके नाम में खान जुड़ा है और आपका ऐसे कई लोगों को रोके जाने का इतिहास है। उन्हें उनके नाम के कारण रोका गया नाकि उनकी शख्सियत के कारण। इस तरह की दुर्भावना तब नजर में आती है जब किसी शख्सियत को रोका जाता है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 19:08

comments powered by Disqus