शाहरुख खान के घर में रहने की कीमत तीन लाख रुपए| Shah Rukh

शाहरुख खान के घर में रहने की कीमत तीन लाख रुपए

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर में रहने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है, इसके लिए आपको प्रति माह तीन लाख रुपए देने होंगे। यदि आप यह सोच रहे हैं कि तीन लाख रुपए में शाहरुख का घर मन्नत‘रहने को मिलेगा तो आप गलत हैं। दरअसल, शाहरुख कार्टर रोड स्थित अपना तीन कमरों वाला फ्लैट किराए पर देना चाहते हैं।

एक समाचार पत्र के मुताबिक इस घर में रहने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को किराए के अलावा 15 लाख रुपए और जमा करने होंगे।

शाहरुख का यह फ्लैट कार्टर रोड स्थित श्री अमृत अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर है। मन्नत में जाने से पहले शाहरुख इसी तीन बेडरूम वाले फ्लेट में रहते थे। शाहरुख इस फ्लैट को अपने लिए लकी मानते हैं, इसलिए उन्होंने इसे अब तक बेचा नहीं है।

First Published: Friday, August 9, 2013, 09:34

comments powered by Disqus