Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 17:20
मुंबई : महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (एमसीजेडएमए) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को उनके घर ‘मन्नत’ के निर्माण के दौरान नियमों के उल्लंघन पर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है.
एमसीजेडएमए के सचिव के हस्ताक्षर वाले इस नोटिस में कहा गया है, ‘‘मैं एक बार फिर आपके खिलाफ लगे इन आरोपों के बारे में आपसे जल्द से जल्द जवाब देने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि आपने अभी तक जवाब नहीं दिया है.’’
गौरतलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता अमित मारु ने ‘मन्नत’ के निर्माण के सिलसिले में शिकायत दर्ज करा कर कहा था कि यह इस जमीन का पंजीकरण एक कला गैलरी से बदल कर आवास के तौर पर कर दिया गया और सात मंजिला भवन का निर्माण किया गया.
इस सिलसिले में पहले भी 12 मार्च 2009 को शाहरुख को एक नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया.
First Published: Sunday, October 9, 2011, 22:51