Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 14:42

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने उनके और ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के बीच सुलह होने की खबरों का खंडन किया है। जब शाहरूख से पूछा गया कि क्या उनके और सलमान के बीच की कटुता खत्म हो गई, उन्होंने कहा कि बचपन से पूछते आ रहे हो यह सवाल, अब तो बड़े जाओ।
शाहरूख खान मंगलवार रात यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। दरअसल शाहरूख, सलमान और आमिर खान दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ की प्रीमियर और उसके बाद आयोजित पार्टी में पहुंचे थे जिसके बाद तीनों खानों के बीच कटुता दूर होने की अटकलें तेज हो गयी थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 11:28