शाहरुख-गौरी के रिश्ते में दरार! - Zee News हिंदी

शाहरुख-गौरी के रिश्ते में दरार!

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान के पारिवारिक जीवन में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। फिल्म 'डॉन' में शाहरुख की हीरोइन रही प्रियंका चोपड़ा से उनकी नजदीकि रिश्तों और उड़ रहे अफवाहों से उनकी पत्नी गौरी काफी परेशान हैं। शाहरुख के वैवाहिक जीवन में ऐसा लग रहा है जैसे तूफान के पहले की खामोशी छाई हुई है। न शाहरुख कुछ बोल रहे हैं और गौरी, प्रियंका भी खामोश हैं।

 

गौरी खान खासकर शाहरुख और प्रियंका के नजदीकियों के बारे में मीडिया में आ रही खबरों से काफी अपसेट चल रही हैं। इस खबर को गौरी की करीबी मित्र नीलम कोठारी ने भी और हवा दे दी है। हालांकि प्रियंका का इन अफवाहों पर कोई बयान नहीं आया है और वो अभी चुप्पी साधे बैठी हैं।

 

इसके बीच शाहरुख के एक करीबी मित्र ने एक दैनिक से बात करते हुए कहा, ‘शाहरुख एक पारिवारिक इंसान हैं और वह अपने बच्चों पर जान छिड़कता है। वह कभी नहीं चाहेगा कि इन सभी अफवाहों का उसके बच्चों पर कोई असर पड़े। शाहरुख और गौरी ने इससे भी खराब परिस्थितियों को झेला है और मुझे लगता है कि शाहरुख इस निराधार अफवाहों पर कुछ बोलने से परहेज कर शांत रहना बेहतर समझेंगे। शाहरुख और उनका परिवार हमेशा एक सुंदर परिवार बना रहेगा।‘

First Published: Saturday, January 14, 2012, 15:36

comments powered by Disqus