शाहरुख ने फराह के पति से की मारपीट - Zee News हिंदी

शाहरुख ने फराह के पति से की मारपीट


मुंबई : खबरों के मुताबिक रविवार को संजय दत्त द्वारा ‘अग्निपथ’ की सफलता पर आयोजित पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान अपनी पूर्व दोस्त निर्देशक फराह खान के पति शिरीष कुंदर से भिड़ गये।

 

घटना रविवार देर रात की है जब शाहरुख ने फराह के पति और फिल्म निर्देशक शिरीष के साथ कथित रूप से झगड़ा मोल ले लिया। शिरीष कुंदर भी शाहरुख के खिलाफ बयान देते रहे हैं। कई बार कोशिश के बावजूद पूरे घटनाक्रम पर शाहरुख खान की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

 

हालांकि फराह और शिरीष ने एक बयान के जरिये घटना के बारे में बताया है लेकिन मामला पुलिस में दर्ज करवाये जाने की अटकलों को खारिज किया है।

 

फराह ने कहा, शाहरुख हमेशा मुझसे कहता था कि हाथापाई किसी समस्या को सुलझाने का बदतर तरीका है। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा कर रहा है तो वह व्यक्तिगत या पेशेवर संकट से जूझ रहा है। इस कारण से मैं शाहरुख को ऐसा करते हुए देखकर दुखी हूं।

 

शिरीष ने अपने ट्विटर संदेश के जरिये कहा, आप सभी की चिंताओं और संवेदनाओं के लिए धन्यवाद। हम बहुत आभारी हैं। हमारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का कोई इरादा नहीं है जैसी कि अटकलें हैं।

 

शाहरुख और फराह एक समय बहुत अच्छे दोस्त थे और उनके बीच रिश्ता भाई-बहन के तौर पर मशहूर था। शाहरुख ने फराह निर्देशित कुछ फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ हैं। लेकिन 2010 में ‘तीस मार खां’ में अक्षय कुमार को लेने के बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी।

 

शिरीष कुंदर की फिल्म ‘जोकर’ में शाहरुख द्वारा काम करने से इनकार करने के बाद से दोनों की अनबन की खबरें आईं। एक समय शिरीष भी शाहरुख के करीबी रहे थे लेकिन अब वह अकसर अपने ट्वीट में बॉलीवुड के इस दिग्गज पर निशाना साधते हैं। हाल ही में उन्होंने ‘रा.वन’ पर तीखा व्यंग्य कसा था।

 

हालांकि पार्टी में मौजूद कुछ अन्य शख्सियतों ने शाहरुख खान के प्रति समर्थन जताया है।

 

अमीशा पटेल ने ट्विटर पर लिखा कि लोगों को शाहरुख के प्रति आभार मानना चाहिए। आखिरकार उन्होंने फराह की काफी मदद की है। उन्हें आभार मानना चाहिए नाकि गाली देनी चाहिए।

 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने ट्वीट किया, मैं संजू की पार्टी में मौजूद था और बिना किसी पक्षपात के मैं पूरी तरह शाहरुख का समर्थन करता हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 30, 2012, 20:53

comments powered by Disqus