शाहरुख मेरे परिवार की तरह : करण

शाहरुख मेरे परिवार की तरह : करण

शाहरुख मेरे परिवार की तरह : करण मुंबई : करण जौहर और शाहरुख खान के बीच चल रही खटास की अफवाहों को नकारते हुये फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि शाहरुख को वह अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।

करण और शाहरुख के बीच लंबे अरसे से दोस्ती रही है। हालांकि बाद में खबरें आने लगीं कि करण ने शाहरुख की न्यूईयर पार्टी में शिरकत नहीं की और वह सलमान खान से नजदीकियां बढ़ाते जा रहे हैं।

शाहरुख से संबंधों के बारे में पूछने पर करण ने कहा कि मैं उनको परिवार मानता हूं। मुझे लगता है कि इस से सभी सवालों का जवाब मिल जाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 09:07

comments powered by Disqus