Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 08:53

मुंबई: फिल्मकार महेश भट्ट यहां एक इफ्तार पार्टी में अभिनेता सलमान खान व शाहरुख खान के बीच हुई सुलह से खुश हैं। भट्ट का कहना है कि ऐसा होना ही था। भट्ट ने यहां फिल्मकार अजय बहल की फिल्म `बीए पास` के संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता से इतर कहा कि दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर यह संदेश दिया है कि दो लोगों के बीच मतभेद होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें दूर नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में जब लोग अपने मतभेद भुलाकर शांति और सौहार्द की बात करते हैं, तब ऐसा नहीं हो सकता कि इफ्तार पार्टी में लोग मिलें और एक-दूसरे को गले न लगाएं। भट्ट ने दोनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने उन दोनों को बधाई दी। उन दोनों ने देश में बहुत सकारात्मक वातावरण बनाया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में अभिनेत्री कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में हुए विवाद के बाद से सलमान व शाहरुख के बीच बातचीत बंद थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 08:33