Last Updated: Monday, April 1, 2013, 12:24

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार 2007 में आयी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के जापान में रिलीज से जुड़े विवाद को लेकर निर्माता कंपनी इरोस इंटरनेशनल और अभिनेता शाहरूख खान के खिलाफ आज मुकदमा दायर करेंगे।
फिल्म में खुद का मजाक उड़ाने से जुड़े दृश्यों को हटाए बिना जापान में इसे रिलीज करने को लेकर कुमार नाराज हैं और इसके लिए वह 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करेंगे।
कुमार ने कहा कि उन दृश्यों को हटाए बिना फिल्म को जापान में रिलीज किया गया। मैंने उन्हें दो बार माफ किया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया है। उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही भी हो सकती है क्योंकि 2008 में अदालत ने उनसे फिल्म के सभी प्रिंटों और प्रसारण सामग्रियों से उन दृश्यों को हमेशा के लिए हटाने के लिए कहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 09:09