शाहरूख और कैटरीना के बीच रोमांस!

शाहरूख और कैटरीना के बीच रोमांस!

शाहरूख और कैटरीना के बीच रोमांस!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना के बीच फिल्मी रोमांस की चर्चा फिल्म एक था टाइगर में खूब हुई। अब फिल्मी पर्दे पर शाहरुख और कैटरीना कैफ के रोमांस की चर्चा है। यशराज बैनर की नई फिल्म, जब तक है जान में जो पोस्टर रिलीज किया गया है उसमें शाहरुख और कैटरीना के बीच रोमांस को दर्शाया गया है। फिल्म में रोमांस का भरपूर तड़का लगाया गया है।


फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर में शाहरुख खान कैटरीना कैफ के काफी करीब दिख रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में पहली बार कैटरीना और शाहरुख खान के रोमांस का जलवा देखने को मिलेगा। वैसे भी यशराज बैनर रोमांस को फिल्मी पर्दे पर बेहतरीन ढंग से भुनाने के लिए जाना जाता है।
इस फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा को भूमिका है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म दीवाली में रिलीज होगी।

फिल्म के नाम की पब्लिसिटी अखबारों में दो पन्ने का विज्ञापन देकर की गई है। फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है जबकि गीत गुलजार ने लिखे हैं। फिल्म की खास बात ये है कि अरसे बाद यश चोपड़ा ने खुद फिल्म का निर्देशन किया है। सलमान की फिल्म एक था टाइगर में भी फिल्म का प्रोमो दिखाया गया था लेकिन फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया था।

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 14:55

comments powered by Disqus