Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 15:19

लंदन : बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और काजोल को ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों के चलते बालीवुड स्क्रीन की सर्वकालिक सर्वाधिक रोमांटिक जोड़ी चुना गया है ।
ब्रिटेन के सबसे बड़े आनलाइन इंडियन मूवी पोर्टल ‘सोनोना’ द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में विभिन्न दशकों की जोड़ियों के बीच मुकाबला हुआ और शाहरूख तथा काजोल की जोड़ी ने इस मुकाबले में धर्मेन्द्र. हेमा मालिनी , राज कपूर और नरगिस तथा अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को भी पछाड़ दिया।
इस रोमांटिक जोड़ी का चुनाव फेसबुक और ट्विटर , ईमेल तथा खुद मूवी पोर्टल के जरिए किया गया। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि इस सर्वेक्षण का नतीजा आज वेलेंटाइन डे के दिन आया है ।
बालीवुड फिल्मों के दिवानों ने ‘‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ’’ में शाहरूख और काजोल की रोमांटिक जोड़ी केा सर्वाधिक सराहा ।
इस फिल्म में शाहरूख और काजोल को लंदन में रह रहे दो अप्रवासी भारतीयों के रूप में दिखाया गया है । एक यूरोप टूर के दौरान दोनों के बीच में प्यार हो जाता है ।
सर्वाधिक रोमांटिक जोड़ी में पहले दस स्थानों में शामिल किए गए अन्य जोड़ों में रिषी कपूर और नीतू सिंह तथा अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं ।
सनोना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडम डेविस ने कहा, ‘‘ संभवत: यही एक ऐसी जोड़ी है जिसके नाम मात्र से दर्शक खिंचे चले आते हैं ।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 13:37