शाहरूख की पसंद कैटरीना नहीं, दीपिका पादुकोण! -Not Katrina Kaif, it is Deepika Padukone for Shah Rukh Khan!

शाहरूख की पसंद कैटरीना नहीं, दीपिका!

शाहरूख की पसंद कैटरीना नहीं, दीपिका!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड की कमसिन अदाकारा दीपिका पादुकोण के सितारे इन दिनों बुलंद है। शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की नायिका दीपिका को उनके साथ काम करने का दोबारा मौका मिल रहा है। यही नहीं दीपिका कैटरीना पर भारी पड़ती नजर आ रही है क्योंकि शाहरूख कैटरीना को दीपिका की बजाय ज्यादा पसंद करते हैं।

दीपिका ने शाहरूख खान के साथ सबसे पहले फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम में काम किया था। उसके बाद शाहरूख के साथ वह ईद (8 अगस्त) के दिन रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में नजर आएंगी। अब खबर है कि फरान खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी जिसमें मुख्य भूमिका में शाहरूख खान हैं।

हमारे सहयोगी डीएनए के हवाले से कहा गया है कि इस फिल्म में लीड भूमिका में कैटरीना भी काम करनेवाली थी लेकिन उन्होंने तारीख की दिक्कतों की वजह से यह फिल्म छोड़ दी।

फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका और शाहरूख ने आठ साल पहले काम किया था और अब यह दूसरा मौका होगा जब दोनों एक साथ फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे।


First Published: Thursday, August 1, 2013, 13:33

comments powered by Disqus