Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 17:39

न्यूजर्सी : न्यूयॉर्क स्थित स्वतंत्र फिल्मकार और शाहरूख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की अमेरिकी प्रमुख शैलजा गुप्ता ने अपनी पहली फिल्म ‘वाकअवे’ को इस हफ्ते भारत के दर्शकों के लिए ऑनलाइन रिलीज किया।
अंग्रेजी भाषा की यह भारतीय अमेरिकी फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी है जिसमें न्यूयॉर्क में बसे युवा भारतीय पेशेवरों के सामाजिक प्रतिबद्धताओं को व्यंग्यात्मक तौर पर दिखाया गया है।
शैलजा का कहना है कि फिल्म के निर्माण और रिलीज में शाहरूख का पूरा साथ रहा।
उन्होंने कहा, शाहरूख मेरे ख्वाब को हकीकत बनाने में अहम रहे। बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा, यह एक प्यारी सी फिल्म है और सीधे दिल से निकली है। मुझे इसे देखने में आनंद आया और आप सभी भी इसे देखकर कर आनंद का अनुभव करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 17:39