शाहरूख के साथ फिल्म चाहती हैं विद्या - Zee News हिंदी

शाहरूख के साथ फिल्म चाहती हैं विद्या

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में शाहरूख खान द्वारा निभाये गये चरित्र राज पर मुग्ध हैं और वह किंग खान के साथ एक रोमांटिक फिल्म में काम करना चाहती हैं।

अपनी फिल्म कहानी की डीवीडी रिलीज के मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि हरेक महिला राज को चाहती है और मैं हमेशा से शाहरूख के साथ काम करना चाहती हूं। जब कभी भी हम लोग एक साथ काम करेंगे, तो मैं चाहूंगी कि यह फिल्म रिश्ते की कहानी पर आधारित हो। वह एक शानदार रोमांटिक अभिनेता हैं।’ उन्होंने कहा कि जब मैं रोमांस के श्रेष्ठ नामों के बारे में सोचती हूं तब हमारे दिमाग में राजेश खन्ना और शाहरूख खान का नाम आता है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 08:54

comments powered by Disqus