शाहरूख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जबरदस्त ओपनिंग

शाहरूख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जबरदस्त ओपनिंग

शाहरूख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जबरदस्त ओपनिंगनई दिल्ली : ईद के मुबारक मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग मिली है।

इस सप्ताहांत रिलीज़ हुई एकमात्र फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के भारत में 3500 प्रिंट जारी किए गए थे और विदेशों में यह 700 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की गई। हालांकि सुबह के शो में राजधानी में सिनेमाघर हाउसफुल नहीं थे लेकिन दोपहर तक दर्शकों की संख्या बढ़ गई।

पीवीआर लिमिटेड के गौतम दत्ता ने कहा कि यह हमारे लिए बेहतरीन ओपनिंग रही। तकनीकी रूप से फिल्म का प्रदर्शन 90 प्रतिशत के उपर रहा। पहले तीन दिन हमारे लिए बड़े होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म अपने शीषर्क और शाहरख की स्टार अपील के कारण दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बेंगलुरु में सिनेमाघर हाउसफुल हैं।

फिल्म व्यवसाय से जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 6.75 करोड़ रुपये कमाए जो कि अब तक की सवराधिक राशि है। इस मामले में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ को पछाड़ दिया जिसने 2.7 करोड़ रपए कमाए थे। डीटी सिनेमा के निदेशक और व्यापार प्रमुख अनंत वर्मा ने कहा कि कोई और फिल्म आज रिलीज नहीं होनी थी इसलिए हमने दिल्ली और चंडीगढ़ में इस फिल्म को 90 प्रतिशत स्क्रीन पर जारी किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 22:26

comments powered by Disqus