Last Updated: Friday, November 9, 2012, 14:48

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर हाल में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर में हिंदुओं की धार्मिक भावना को आहत करने के आरोप में फिल्म के निर्माता शाहरुख खान सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) एसपी सिंह के निर्देश पर कल रात जिले के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने केस संख्या 326 - 12 दर्ज कर इस मामले की छानबीन के लिए इंस्पेक्टर एजाज अहमद को अनुसंधान पदाधिकारी (आईओ) नियुक्त किया है।
अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बीते पांच नवंबर को फिल्म के निर्माता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री आलिया भट्ट सहित सात लोगों के खिलाफ हिंदुओं की देवी राधा को अश्लील स्वरुप में प्रस्तुत करने की शिकायत अदालत में की थी। ओझा ने शाहरुख की कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट और करण की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस को आरोपी बनाया है। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 294, 295 और 295 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 14:48