Last Updated: Friday, May 3, 2013, 15:03

ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान लंबे समय से अपने कंधे में दर्द की पीड़ा से जूझ रहे हैं। शाहरूख अक्सर कंधे में दर्द की वजह से परेशान रहते हैं। हाल में उन्होंने एक बड़े डॉक्टर से परामर्श लिया, तो उसने सलाह दे दी कि एक छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ेगा, तभी राहत मिलेगी।
किंग खान दर्द के चलते बहुत ज्यादा परेशान रहने लगे हैं। इसलिए उन्होंने भी ऑपरेशन का मन बना लिया है। जानकारी के मुताबिक, वे जून में ऑपरेशन करवा सकते हैं और इस दौरान वे लंदन में होंगे। दरअसल, तब तक इंडियन प्रीमियर लीग के मैच भी खत्म हो चुके होंगे और रोहित शेट्टी की फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` भी पूरी हो चुकी होगी।
बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के बाद ही शाहरूख `चेन्नई एक्सप्रेस` के प्रमोशन में भाग लेंगे और फराह खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
First Published: Friday, May 3, 2013, 15:03