शाहरूख ने कोर्ट में कबूला धूम्रपान अपराध

शाहरूख ने कोर्ट में कबूला धूम्रपान अपराध

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
जयपुर : अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या आठ, शिल्पा समीर ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में गत आठ अप्रैल को आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ध्रूमपान करने के आरोपी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक सिने अभिनेता शाहरूख खान के खिलाफ दायर याचिका पर अगली सुनवाई 21 जून को करेगी।

शाहरूख खान के अधिवक्ता वीआर बाजवा ने अदालत में कहा कि शाहरूख खान ने सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान कर गलती की है, इसके लिए जुर्माना भरने को तैयार हैं। उन्होंने अदालत में सुनवाई के दौरान शाहरूख खान की व्यक्तिगत उपस्थिति की हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र भी पेश किया।

सिने अभिनेता शाहरूख खान के सार्वजनिक स्थल पर ध्रूमपान करने के खिलाफ इस्तगासा पेश करने वाले आनंद सिंह ने शाहरूख खान के वकील की ओर से लगाई गई व्यक्तिगत हाजिरी माफी के प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए कहा कि शाहरूख खान की मौजूदगी अनिवार्य है।

अदालत ने दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद सुनवाई की अगली तिथि 21 जून मुर्करर की। इस दिन शाहरूख खान की व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी नहीं है।

गौरतलब है कि अदालत ने गत 26 अप्रैल को आनंद सिंह की ओर से पेश किये इस्तगासे पर सुनवाई करने के बाद अगली सुनवाई आज 26 मई को तय की थी। आनंद सिंह ने आठ अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के बीच गये मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक सिने अभिनेता शाहरूख खान पर खुले में सिगरेट पीने का मामला इस्तगासे के माध्यम से अदालत में पेश किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 26, 2012, 15:12

comments powered by Disqus