Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 08:05

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरूख खान के बीच दुश्मनी के किस्से तो जगजाहिर है। कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे के बारे में बातें करना या एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते। लेकिन अब खबर है कि दोनों में सुलह की शुरूआत हुई है। सबसे पहले यह पहल की है बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने। सलमान ने रियलिटी शो बिग बॉस-6 के दौरान शाहरूख की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।
इस शो के प्रतियोगी इमाम सिद्दीकी ने जब उनसे कहा कि उन्होंने एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए प्रियंका और शाहरुख को लिया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिर सलमान ने जब शाहरूख के बारे में कहना शुरू किया तो वह थमे नहीं।
सलमान ने सिद्दीकी को जवाब देते हुए कहा कि शाहरुख को लोग उनके काम के लिए पसंद करते हैं। उनका अपना अलग औरा है और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।
सलमान ने कहा कि यह सभी को पता है कि शाहरुख अपने काम को कितनी संजीदगी से लेते हैं। सलमान के मुंह से शाहरूख की इतनी तारीफ सुनकर सभी अवाक रह गए। सबका हैरान होना भी लाजिमी था क्योंकि दोनों एक दूसरे के बारे में कुछ भी कहने से बचते है।
मामला जो भी हो लेकिन अगर दोनों के बीच नए साल में दरार खत्म होकर दोस्ती की शुरुआत होती है तो यह बहुत अच्छी बात है।
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:15